कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक की तरह पैरालंपिक खेलों के दौरान भी स्टेडियम में प्रशंसकों को आने की अनुमति नहीं होगी। यह जानकारी आयोजकों ने सोमवार को दी। ओलंपिक के दौरान टोक्यो के बाहरी क्षेत्रों हुए खेल आयोजनों में कुछ प्रशंसकों को अनुमति दी गई थी लेकिन इस बार किसी भी खेल के लिए दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी। कुछ कार्यक्रमों में हालांकि बच्चों के भाग लेने की संभावना है। आयोजकों ने लोगों से सड़क पर आयोजित होने वाले खेल (मैराथन और पैदल चाल जैसे इवेटस) को देखने के लिए नहीं आने को कहा है।
यह फैसला इंटरनेशनल पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स, आयोजन समिति की अध्यक्ष सीको हाशिमोतो, तोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके और ओलंपिक मंत्री तामायो मारुकावा की बैठक में लिया गया। पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से होगा जिसमें लगभग 4,400 खिलाड़ी भाग लेंगे। ओलंपिक में 11,000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था। पैरालंपिक खेलों से पहले टोक्यो में नए केस के मामले बढ़ गए हैं और इससे खिलाड़ियों के भी पॉजिटिव होने का खतरा है।