भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस हार से बेहद निराश दिखे। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों ने पर्याप्त प्रदर्शन नहीं किया और पिच को दोषी नहीं ठहराया।बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।भारतीय टीम वर्ल्ड कप में लगातार 11वीं जीत हासिल करके खिताब जीतना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से पटखनी देकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।वहीं, भारतीय टीम आईसीसी खिताब का सूखा खत्म करने से फिर चूक गई। भारत ने 10 साल से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है। भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपने आंसू नहीं छुपा पाए और मैदान से रोते हुए ड्रेसिंग रूम गए।
ताजा न्यूज़
January 21, 2024