टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट से सभी को मेडल की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। विनेश को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ, जब स्वदेश लौटने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने विनेश फोगाट को टोक्यो में अनुशासनहीनता के लिए निलंबित कर दिया। विनेश के सपोर्ट में अब खुलकर जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा सामने आए हैं। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को इकलौता गोल्ड मेडल दिलाया था। नीरज ने ट्विटर पर विनेश के साथ फोटो शेयर करते हुए उनके सपोर्ट में मैसेज लिखा है।
नीरज ने लिखा, ‘हर खिलाड़ी अपने देश के तिरंगे को ऊंचा करने के मकसद से फील्ड पर उतरता है। विनेश फोगाट हमारे देश की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने तिरंगे को कई बार लहराया है। हम सभी को आप पर गर्व है और आपके करियर के दूसरे फेज तक हम आपको सपोर्ट करते रहेंगे।’ निलंबित पहलवान विनेश फोगाट ने शनिवार को डब्ल्यूएफआई से माफी मांगी, इस माफी के बाद भी इस बात की संभावना कम है कि डब्ल्यूएफआई उन्हें आने वाले वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने की अनुमति दे दे। विनेश टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई थीं।