देर रात से लगी भारी बारिश के कारण रविवार को ऋषिकेश/गंगोत्री राजमार्ग पर प्लास्डा के समीप पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया। मौके पर पहुंची स्थानीय प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से मार्ग को खुलवाना शुरू कर दिया है। रविवार देर रात से ही लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते टिहरी गढ़वाल जिले के कई इलाकों में भूस्खलन की वजह से मार्ग अवरूद्ध होते जा रहे हैं। बारिश के कारण ऋषिकेश/गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेंद्रनगर के पास प्लासडा पुलिस चौकी के समीप पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गिरा जिससे सड़क बाधित हो गई।नरेंद्रनगर के उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी तथा तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल तत्काल लोक निर्माण विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क मार्ग को खुलवाने में जुट गए। बामुश्किल हल्के वाहनों के लिए मार्ग को खुलवा दिया गया है। साथ ही लगातार सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है जिससे भारी वाहनों के लिए मार्ग को खोला जा सके। तहसीलदार नरेंद्र नगर अयोध्या प्रसाद उनियाल ने बताया कि नरेंद्रनगर/रानीपोखरी मोटर मार्ग पर भी भारी बारिश की वजह से मलबा और पत्थर आ गए जिसे तत्काल खोलने के लिए दो जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।