मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल विभाग ने भर्ती से पहले प्रशिक्षण देने की एसओपी तैयार की है। प्रशिक्षण का मकसद युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए तैयार करना है, जिससे वह सेना में अपना करियर बना सकें। अग्निवीर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवक व युवतियों के लिए उत्तराखंड राज्य का मूल व स्थायी निवासी या उत्तराखंड राज्य में किसी संस्थान में अध्ययनरत व सेवारत होना अनिवार्य है। सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देने की मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) खेल विभाग ने तैयार कर ली है। विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए युवाओं के हाईस्कूल में 45 प्रतिशत या उससे अधिक अंक के साथ राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
