उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते अगले 4 दिन कई जगहों पर भूस्खलन की आशंका है। मौसम विभाग ने आज के लिए पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में मानसून ने खौफनाक रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी अगले 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की ओर से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश के कारण भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के अवैध होने की आशंका जताई गई है।मैदानी क्षेत्रों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 26 जून को पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाश से बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को आपदा राहत एवं बचाव कार्यो के लिए हमेशा अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। एसडीआरएफ के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की भी पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा है ताकि आपात स्थितियों में समय रहते निपटा जा सके। मुख्यमंत्री स्वयं ही बारिश से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
उन्होंने अधिकारियों से उन जिलों के साथ लगातार संवाद और समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया है जहां अत्यधिक बारिश हो रही है। उन्होंने नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है। अधिकारियों से प्रत्येक जिले में पर्याप्त मात्रा में रैन बसेरे और राहत सामग्री की व्यवस्था करने को कहा है ताकि बारिश के कारण घर छोड़ने वालों को असुविधा ना हो