बुधवार शाम के समय मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड से बस देहरादून के लिए 40 यात्रियों को लेकर चली थी। 200 मीटर आगे जाकर अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। इससे बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी की तरफ टक्कर मार दी। इससे बस में बैठे 40 यात्रियों की जान बच गई।बस में बैठ यात्रियों ने बताया कि उत्तराखंड रोडवेज की बस का हाल बेहाल है। पहाड़ों में भी खटारा बसें संचालित की जा रही हैं। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि मसूरी में उत्तराखंड परिवहन की नई बसों को संचालित किया जा सके जिससे कि देश-विदेश से मसूरी घूमने आ रहे यात्री अपनी यात्रा को सुरक्षित पूर्वक कर सके। बस के कंडक्टर ने बताया कि वह मसूरी गांधी चौक से बस में 40 सवारी लेकर देहरादून की ओर जा रहे थे। जैसे ही बस आगे बढ़ी 200 मीटर दूर जाकर ब्रेक फेल हो गए। उन्होंने कहा कि ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।