
Hot summer or heat wave background, orange sky with clouds and glowing sun
उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ने पर तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने तेज गर्मी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में जून के अंत तक मानसून के आने की उम्मीद भी जताई है। उत्तराखंड में अब तक प्री मानसून की बारिश होने के कारण गर्मी का अहसास कम हो रहा था। जून महीने के साथ ही तापमान में भी वृद्धि होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिन में तापमान तेजी से बढ़ने के आसार हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, अभी अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास है। 12 जून तक कुछ मैदानी जिलों में तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच जाएगा। प्रदेश में भले ही तापमान बढ़ रहा हो, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली बारिश ने इस गर्मी से राहत दिलाई है। इस बार गर्मियों में उत्तराखंड में झमाझम बारिश हुई है। मई माह में सर्वाधिक 52 फीसदी बारिश दर्ज की गई। हालांकि, अभी उत्तराखंड में मानसून आने में देरी है।