पिछले कुछ समय से लव जिहाद मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला चमोली जनपद में कर्णप्रयाग के गौचर क्षेत्र का है। यहां रुद्रप्रयाग से एक नाबालिग को लेकर मुस्लिम युवक असलम निवासी थाना सरधना मेरठ और गुलजार मालिक उर्फ नितिन गौचर के एक होटल में रुकने के लिए पहुंचे। यहां होटल संचालक को उन पर शक हो गया तो पुलिस को बुला लिया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।इन मामलों के सामने आने के बाद अब बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी और चमोली के एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने आम जनता से अपील की है कि शांति बनाए रखें। पुलिस मामले में उचित कार्रवाई कर रही है।पिछले दिनों एक जूस विक्रेता उस्मान ने अंकित बनकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया और उसे एक धर्मस्थल पर ले जा कर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। जब युवती ने धर्म परिवर्तन से मना कर दिया तो उसको अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता जब पुलिस के पास पहुंची तो लव जिहाद का खुलासा हुआ।इसी तरह से हरिद्वार के समीर नाम के युवक ने दिल्ली की मूल निवासी युवती को बहला फुसलाकर कर उससे दुष्कर्म किया। युवती प्रेग्नेंट हो गयी तो उसको अबॉर्शन कराने के लिए दबाव बनाया। युवती के भाई ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।उत्तरकाशी में भी नाबालिग को भगाकर विकासनगर ले जाने की कोशिश के मामला पिछले डेढ़ हफ्ते से सुर्खियों में है। मिली जानकारी के मुताबिक उवैद खान और उसके साथी जितेंद्र सैनी ने एक नाबालिग को भगाने की कोशिश की थी लेकिन स्थानीय लोगों की सर्तकता से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। तब से उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़, डुंडा, पुरोला में व्यापारी, हिंदूवादी संगठन और स्थानीय लोग मुस्लिम समुदाय के व्यापरियों के खिलाफ हो रखे हैं।