नैनी जेल में अतीक अहमद की हत्या के बाद से टीवी और अखबार पर रोक लगा दी गई है. अतीक और अशरफ की मौत की खबर और उससे जुड़ी अपडेट अंदर न जाए इसलिए इन पर रोक लगाई गई है. शनिवार रात हत्या के बाद से जेल में लगे टीवी को बंद कर दिया गया है. जेल में पहुंच रहे अखबार को कैदियों के बीच नहीं पहुंचाया जा रहा है.अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या किए जाने के बाद तनाव को देखते हुए प्रयागराज समेत आसपास के इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया था. अब प्रयागराज और कौशांबी में 2 दिन के बाद इंटरनेट की सेवा बहाल कर दी गई है. अतीक-अशरफ की हत्या के बाद इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. प्रयागराज में इंटरनेट की सेवा बहाल हो गई है. पहले जिलाधिकारी के यहां से जो आदेश आया था उसके तहत आज तक के लिए इंटरनेट बंद रखने का निर्देश दिया गया था.
ताजा न्यूज़
July 23, 2024