राजस्थान के धौलपुर जिले में रविवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. सदर थाना क्षेत्र के बाड़ी रोड पर ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर है. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु आगरा से केलादेवी दर्शन करने के लिए जा रहे थे. मृतक और घायल सभी एक ही परिवार के हैं.मिली जानकारी के अनुसार, आगरा निवासी एक ही परिवार के आठ लोग केलादेवी दर्शन करने के लिए कार से जा रहे थे. बाड़ी रोड पर विश्नोदा के पास ट्रक और कार जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर के बाद तेज आवाज आई. जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, तब तक चार की मौत हो चुकी थी, वहीं चार गंभीर थे.
ताजा न्यूज़
July 23, 2024