
climate change, low angle view Thermometer on blue sky with sun shining in summer show increase temperature, concept global warming
देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरु हो चुका है. सोमवार को राजधानी दिल्ली का तापमान 40 पार चला गया था. बता दें कि बीते एक हफ्ते से आसमान से आग बरस रही है. मौसम विभाग ने तीन राज्यों, पश्चिम बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इसके अलावा चार अन्य राज्यों – सिक्किम, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में हीटवेव की संभावना है.हालांकि भारत के कुछ हिस्सों को मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में एक पश्चिमी विक्षोभ के आने से कुछ राहत मिलेगी. हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुमान है कि आज (मंगलवार) शाम से उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम बदलने की संभावना है. दरअसल आईएमडी ने अगले तीन दिनों तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है.वहीं पंजाब और हरियाणा में सोमवार को लू जैसा तापमान रहा, मंगलवार को भी ऐसे ही हालात रहने की उम्मीद है. हालांकि जिन इलाकों में बारिश होगी वहां भीषण गर्मी से थोड़ी राहत तो मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. बता दें कि सोमवार को दिल्ली का तापमान 40.6 डिग्री रहा. जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. इससे पहले शनिवार को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.दरअसल देश के कई इलाके में हीटवेव का कहर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार का दिन काफी गर्म रहा. इस दौरान दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली में लू की स्थिति बनी रही. इसके अलावा राजस्थान और गुजरात में भी तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया पश्चिम बंगाल में भीषण दो जिलों दार्जीलिंग और कलिम्पोंग को छोड़कर स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 23 अप्रैल तक छुट्टी कर दी गई है. वहीं कोलकाता के कई प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अनुमान है कि अगले 24 घंटों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा.