उत्तराखंड में बीजेपी नेता के भाई से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में कुख्यात सुनील राठी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि सुनील राठी और उसके गिरोह के सदस्यों ने अमरकांत मलिक से 50 लाख रुपए की मांग की थी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि अमरकांत बीजेपी नेता रविकांत मलिक के भाई हैं. रविकांत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हैं.एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आरोपी सुशील गुर्जर को यहां एसआईडीसीयूएल इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन और 10 कारतूस बरामद किए गए हैं. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सुशली गुर्जर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला है और सुनील राठी गिरोह का सदस्य है. सूत्रों के मुताबिक, सुनील राठी मेरठ जिले में मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में हरिद्वार जेल में बंद है और माना जा रहा है कि जेल से ही अपनी गतिविधियां चला रहा है.
सुनील राठी का गुर्गा गैंगस्टर सुशील गुर्जर बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियों कार में चलता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कार को भी जब्त कर लिया, जबकि आरोपी के खिलाफ रुड़की की गंगनहर कोतवाली, मंगलौर कोतवाली, लक्सर कोतवाली, थाना देवबंद में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, धमकी के तमाम मामले दर्ज हैं. लक्सर के अलावा देवबंद में भी गैंगस्टर एक्ट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गुरुकुल कांगड़ी निवासी बीजेपी नेता रविकांत मलिक ने जेल में बंद सुनील राठी के नाम पर उसके भाई अमरंकांत मलिक से 50 लाख की रंगदारी मांगे जाने और रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दिए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था.
रविकांत मलिक के भाई के नवोदय नगर स्थित प्लॉट के एवज में रंगदारी मांगी की गई थी. आरोप लगाया गया था कि नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी और सुशील गुर्जर आदि ने भूखंड पर बने कमरे को भी तोड़ दिया था और बिजली का सामान चोरी कर लिया था. सिड़कुल थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था.
जांच में जुटी पुलिस टीमों ने नामजद आरोपी सुशील गुर्जर को सिड़कुल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. इसके कब्जे से एक पिस्टल, दो मैगजीन और 10 जिंदा कारतूस 45 बोर, बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई है.