उत्तराखंड के उत्तराकाशी में रविवार-सोमवार रात को 12 घंटे भीतर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. पहला झटका भटवारी ब्लॉक के सिरोर जंगल में 12.45 बजे महसूस किया गया था. भूकंप की तीव्रता 2.5 थी. दूसरा झटका भी इसके थोड़ी देर बाद आया. वहीं, तीसरा झटका सुबह करीब 10.10 बजे आया. इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 1.8 मापी गई. भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी का उत्तरीक्षेत्र बताया गया है.एक के बाद एक तीन झटके महसूस होने के बाद लोग भी दहशत में आ गए थे. वैसे भी उत्तराकाशी का इलाका भारत के भूकंपीय क्षेत्र ‘वी जोन’ (अधिकतम जोखिम) में आता है. ऐसे में भूकंप के झटके आने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए थे. राहत की बात रही कि भूकंप की इन झटकों ने किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो महीने में उत्तराखंड में भूकंप के 12 झटके महसूस किए गए हैं.भूकंप के झटकों के बारे में आपको बता दें कि रिएक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है. इन भूकंपों की तीव्रता इतनी कम रहती है कि ये जल्दी महसूस भी नहीं किए जाते हैं. 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप माइनर कैटेगरी में आते हैं. वहीं, 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले झटकों को बहुत हल्का माना जाता है.