
Bolts of Lightning caught at the end of the road.
उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। राजधानी में देर रात से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 सितंबर तक तेज बारिश और की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक पूरे राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा। तेज बारिश के साथ ही ओले पड़ने की संभावना है। जबकि उधम सिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क बना रहेगा।
राजधानी देहरादून में बुधवार रात से तेज बारिश हो रही है जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई। हालांकि उत्तराखंड में बारिश का क्रम धीमा पड़ गया है। ज्यादातर क्षेत्र में आंशिक बादलों के साथ धूप खिल रही है। हल्की से मध्यम दौर की बौछारें पड़ रही हैं। मौसम की इस मिजाज से कभी सर्दी को कभी गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा। मानसून के विदा होने के आसार भी अक्टूबर माह तक है।