उत्तराखंड में आज मौसम खराब रहेगा । देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, कुमाऊं के नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 21 अगस्त के बाद प्रदेशभर में तेज बारिश होने के आसार हैं। उधर, भारी बारिश के कारण ऋषिकेश में शहर की मुख्य सड़कों और आंतरिक गलियों में जलभराव हो गया है। ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।