बाजार से महंगी बिजली खरीदने का बोझ अब आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है। बिजली खरीद का असर उपभोक्ताओं के उसी महीने के बिल पर पर दिखाई देगा, जिस महीने यूपीसीएल बाजार से महंगी बिजली खरीदेगा। हालांकि, बिजली के बिल में 20 फीसदी से ज्यादा वसूली उपभोक्ताओं से नहीं की जाएगी।उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट के नए नियम जारी किए हैं। जिसके तहत यूपीसीएल जब बाजार से महंगी बिजली खरीदेगा तो उस महीने के बिल में उसका असर दिखाई देगा। अब तक ऊर्जा निगम के लिए विद्युत नियामक आयोग हर साल बिजली खरीद का बजट तय करता था। इसके अलावा और कोई खर्चा होने पर उपभोक्ताओं पर उसका असर अगले वर्ष से बिजली की बढ़ी दरों के रूप में पड़ता था। विगत वर्ष बाजार में बिजली के रेट ज्यादा बढ़े तो निगम ने साल के बीच में ही दरें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा, जिसे मंजूर भी कर लिया गया।
केंद्र ने जारी किया आदेश
इधर, केंद्र सरकार ने भी नियम जारी किया कि महंगी बिजली की राशि लोगों से उसी माह से लेने की व्यवस्था की जाए, ताकि बाजार से बिजली उधार में न लेनी पड़े। जिस पर विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में यह व्यवस्था लागू करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।