उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही जारी है। रविवार को प्रदेश के चमोली के पीपलकोटी में बारिश ने जमकर तबाही मचाई। देर रात से हो रही बारिश के कारण कई गाड़ियां बह गईं। बादल फटने के कारण मलबे के ढेर में कई गाड़ियां दब गईं। नगर पंचायत पीपलकोटी का कार्यालय पूरी तरह मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है। यहां रह रहे सफाईकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। बादल फटने के बाद वे यहां से सुरक्षित स्थानों पर चले गए।जानकारी के मुताबिक, सोल घाटी में बादल फटने और भारी बारिश से प्राणमति नदी उफान पर है। इसके चलते कई मकान और दुकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सीसी और वैली ब्रिज भी टूट गया है। धाधड़ बगड़ में भारी नुकसान होने की आशंका है। वहीं, सोल घाटी मोटर मार्ग का 50 मीटर हिस्सा पानी में बह गया है। चमोली जिले में बद्रीनाथ हाईवे पर मायापुर में पहाड़ से आए मलबे के नीचे कई गाड़ियां दब गई हैं। डीएम चमोली हिमांशु खुराना ने बताया कि मलबे के नीचे वाहन दबे हैं लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।