
Close-up portrait of alone, stressed young woman sitting in darkness and crying with covering her face with hands.
श्रावण मास में कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ लेकर रुड़की आई महिला को समुदाय विशेष के युवक ने नशीला पदार्थ देकर बंधक बना लिया। युवक ने 25 दिनों तक महिला को नशे की हालत में रख कर दुष्कर्म किया। किसी तरह महिला उसके चंगुल से छोटी तो युवक की करतूत का पता चला।महिला आयोग के अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद की एक महिला गणेशपुर में भटनागर नर्सिंग होम वाली गली में नशे की हालत में पड़ी मिली थी।सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जब महिला को होश आया तो उसने बताया कि वह गाजियाबाद की रहने वाली है और कांवड़ यात्रा के दौरान रुड़की आई थी। पीड़िता ने बताया कि यात्रा के दौरान रोडवेज बस स्टैंड के पास उसके मोबाइल का रिचार्ज खत्म हो गया था।मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए वह इधर-उधर ढूंढ रही थी कि तभी एक समुदाय विशेष का युवक उससे मिला और उसने मोबाइल रिचार्ज करने की बात कही। वह उस युवक की बातों में आ गई। इसी दौरान उसने उसे नशीला पदार्थ दे दिया और उसे अपने साथ रेलवे रोड स्थित एक कमरे में ले गया।
महिला के अनुसार वह युवक मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। युवक ने महिला पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाया। जब महिला ने इस बात का विरोध किया और वहां से भागने की कोशिश की तो युवक ने उसे नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे इसी तरह नशे में रख कर 25 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
इतने दिनों तक युवक उसे नशे के इंजेक्शन दे रहा था। पीड़िता के अनुसार जब उसे होश आया तो वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली। महिला की आपबीती जानने के बाद जब पुलिस ने युवक के कमरे में छापा मारा तो वहां ताला लटका हुआ था। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। पुलिस की सूचना के बाद पीड़िता का पति भी रुड़की पहुंच गया है।
वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मुकदमा दर्ज न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार और एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह से वार्ता कर मामले में त्वरित कार्रवाई करने और पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। महिला आयोग अध्यक्ष ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल का कहना है कि यह मामला बेहद संवेदनशील और शर्मनाक है। बताया कि पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसका पति उसके साथ अस्पताल में मौजूद है।