उत्तराखंड के 6 जिलों में आज भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पौड़ी, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है। सोमवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है, जबकि अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर कई दौर की बारिश होने, तेज गर्जन और बिजली चमकने के आसार हैं। मैदानी इलाकों में अगले 5 दिनों तक उमस भरी गर्मी से दिक्कत होने की भी संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार 4 अगस्त तक हल्की बारिश होने की संभावना है।
ताजा न्यूज़
September 19, 2024
September 19, 2024