हरिद्वार के लक्सर और देहात क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों की सेटेलाइट इमेज आपदा प्रबंधन ने जारी की है। आपदा प्रबंधन अपर सचिव के अनुसार बाढ़ से 590 गांव प्रभावित हैं। खानपुर और नारसन के कई गांवों में स्थिति गंभीर बनी हुई है।अपर सचिव, आपदा प्रबंधन सविन बंसल ने आज मीडिया से बातचीत में बताया कि बाढ़ से हरिद्वार जिले के 590 गांव प्रभावित है। इनमें खानपुर और नारसन के कई गावों में स्थिति अभी भी गंभीर है।
इसके लिए पुलिस प्रशासन, पैरामिलिट्री फोर्स, एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू और राहत कार्य में जुटी है। बंसल ने बताया कि सैटेलाइट की इमेज से स्तिथि काफी स्पष्ट हो गयी है। हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित वाले क्षेत्रों में 2 अत्यधिक संवेदनशील,12 मध्यम संवेदनशील और कई संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया है। राहत किट, रेस्क्यू टीम और हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमें मदद पहुंचा रही है। बीते दिनों हुई पहाड़ों में बरसात से मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ की स्तिथि बनी हुई है। जिसके कारण हरिद्वार जिले के खानपुर, लक्सर, नारसन और रुड़की के इलाको में पानी घुसने से शहर और गांव जलमग्न हो गए हैं।