उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। हरिद्वार, देहरादून रेल ट्रैक पर पहाड़ का मलबा आने से 38 ट्रेनों के का बाधित रहा, जबकि 18 ट्रेनों को निरस्त किया गया। रेलवे के सीनियर डीसीएम कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि भीमगोड़ा काली मंदिर के पास पहाड़ का मलबा आने से 13 घंटे ट्रेनों का संचालन बाधित रहा, लेकिन ट्रैक से मलबा हटा दिया गया है।मौसम विभाग में अगले 3 दिनों के लिए भारी से भारी बारिश का पूर्व अनुमान जारी किया है। नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट और बाकी अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। मौसम निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार कुमाऊ के साथ ही चमोली, पौड़ी समेत कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण पहाड़ों में भूस्खलन और बोल्डरों के गिरने से पहाड़ों में सफर करना सुरक्षित नहीं है।
ताजा न्यूज़
September 19, 2024
September 19, 2024