भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। नैनीताल में 13 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है, जबकि अल्मोड़ा में 10 से 12 जुलाई तक का अवकाश घोषित किया गया है। देहरादून में फिलहाल सोमवार के लिए छुट्टी घोषित की गई है। उधम सिंह नगर मैं 2 दिन और उत्तरकाशी के स्कूलों में 1 दिन का अवकाश घोषित किया गया है।मौसम विभाग में 11 से 12 जुलाई तक भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार 10 से 13 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। देहरादून जिले की जिलाधिकारी सोनिका ने भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए सोमवार को शासकीय, गैर शासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षा कार्यक्रम पूर्व निर्बंध निर्धारित है वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षाएं संचालित कर सकेंगे। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले बादल उत्तराखंड में कहर बरसा सकते हैं। राज्य के 8 जिलों चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल,बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी से अत्यंत भारी बारिश, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से इन 8 जिलों के जिलाधिकारियों को अपने जनपदों में विशेष सावधानियां सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारियों को और विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि इस अवधि में सभी हाइ अलर्ट पर रहेंगे और अपना फोन स्विच ऑफ नहीं करेंगे।