मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश ओलावृष्टि और तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने जनपद स्तरीय पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, तेज बौछार तथा भारी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश की सम्भावना है। 14 जून के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।उत्तराखंड के मैदानी इलाके सूरज की तपिश से झुलस रहे हैं। पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया है। ऐसे में लोग दिन के समय घर से निकलने में परहेज कर रहे हैं। दोपहर के समय सड़क और बाजार सूने नजर आ रहे हैं।