उत्तराखंड के रुड़की के बेलरा गांव में हिंसा के बाद तनाव कायम है. पुलिस की कई टीमें इलाके में गश्त कर रही हैं. गांव के 10 किमी के आसापास के इलाके में धारा 144 लागू है. युवक की मौत पर सोमवार देर शाम उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा. उनको निशाना बनाते हुए जमकर पत्थरबाजी की. इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं, जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया है.बताया जा रहा है कि रुड़की में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से रविवार शाम को एक युवक की मौत हो गई थी. ग्रामीणों का आरोप था कि युवक को जान-बूझकर मारा गया है. इसके बाद धीरे-धीरे लोग उग्र होते गए. इसके बाद विरोध जताते हुए पत्थरबाजी और आगजनी शुरू कर दी. पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया गया.हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, एक व्यक्ति की मौत हुई थी. ऐसा प्रतित हो रहा है कि (पुलिस पर हमला) एक साजिश के तहत हुआ है. हालांकि, 24 से अधिक लोगों को अरेस्ट कर उनसे पूछताछ की जा रही है. उपद्रव में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक, रविवार रात बेलड़ा के पंकज की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वह एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया था. वह बाइक से गांव अपने घर आ रहा था.वहीं, परिजनों का आरोप था कि युवक की हत्या की गई है. इसके बाद वे ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे. इस दौरान वहां जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की. तब पुलिस ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को शांत करा दिया था. हालांकि, फिर बेलड़ा आकर सोमवार को ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक, उपद्रवियों की ओर से किए गए हमले में एक दारोगा सहित अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं.