उत्तराखंड के ऊधमसिंह में अज्ञात अपराधियों ने शनिवार को एक युवक को गोली मार दी थी. इस हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. गोली युवक के सीने में लगी थी. लोग इस घटना को आपसी रंजिश से जोड़ रहे थे. लेकिन, पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, युवक की पत्नी ने उसकी हत्या की सुपारी दे रखी थी. इसके लिए उसने अपराधियों को 80 हजार रुपये दिए थे.गोली बारी की ये घटना खुर्पिया गांव में हुई है. वहीं, घायल युवक का नाम मौसमी लाल है. पुलिस के मुताबिक, मौसमी की पत्नी चंदा के इशारे पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. युवक को अपराधियों ने 23 मई को गोली मारी थी. युवक के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई थी.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब चंदा से पूछताछ की जा रही थी तो वह अपने बयान को लगातार बदल रही थी. यही से शक और गहरा हो गया. अंत में जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने अपराध को स्वीकार कर लिया. चंदा ने पुलिस को बताया कि वह गांव के ही एक युवक जितेंद्र से प्रेम करती है. उनका प्रेम प्रसंग सात सालों से चल रहा था. लेकिन, उसका पति और परिवार दोनों के बीच बाधक बन रहे थे. पुलिस ने बताया कि इसी वजह से चंदा ने मौसमी के मर्डर का प्लान बनाया.इसके बाद उसने अपने प्रेमी की मदद से अपराधियों का पता लगाया. मौसमी के मर्डर के लिए अपराधियों ने 80 हजार मांगे. इस राशि को चुकाने के लिए चंदा ने अपना एटीएम कार्ड अपने प्रेमी को दिया. बताया जा रहा है कि गोली लगने से चंदा का पति मौसमी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, अब उसकी हालत पहले से बेहतर है. घाव भरने में अभी कुछ दिन लगेंगे. उसके शरीर से गोली निकाल दी गई है. जहां जख्म हुई है, वहां पर मरहमपट्टी की गई है.
ताजा न्यूज़
September 8, 2024