उत्तराखंड में लगातार हुई बारिश के बाद अब मौसम (Uttarakhand weather updates) तेजी से बदल रहा है। कुछ दिनों से मौसम शुष्क बने रहने से पारा तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। लोगों को गर्मी बेहाल करने लगी है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में गर्म हवा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। हालांकि, आज से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के करवट बदलने के आसार हैं।मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें और ओलावृष्टि की संभावना भी जतायी गई है, इसे लेकर कुछ जगह यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम तक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। जिसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।
ताजा न्यूज़
September 19, 2024
September 19, 2024