उत्तराखंड में फैले नकल माफिया के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत, सोमवार को पुलिस ने एक और कदम बढ़ा दिया. नकल माफियाओं की धर पकड़ में कई महीने तक जुटी रही हरिद्वार जिला पुलिस की एसआईटी ने इस मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) कोर्ट में दाखिल कर दी. यह चार्जशीट एई/जेई परीक्षा लीक प्रकरण में नकल माफियाओं के खिलाफ दाखिल की गई है. दाखिल चार्जशीट में 96 मुलजिमों/संदिग्धों/आरोपियों के कारनामों का विस्तृत रूप से जिक्र किया गया है.इन तमाम तथ्यों की पुष्टि सोमवार को टीवी9 से बातचीत में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस अजय सिंह ने की. उन्होंने कहा कि, इस तरह के नकल माफियाओं के खिलाफ अभियान इस चार्जशीट के दाखिल होने के साथ ही थम नहीं जाएगा. इस चार्जशीट के बलबूते जब तक इसमें उल्लिखित आरोपियों को सजा दिलाए जाने की कानूनी प्रक्रिया अदालत में पूर्ण होगी. तब तक हमारी टीमें (नकल माफिया के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हरिद्वार जिला पुलिस की एसआईटी) कुछ और इसी तरह के माफियाओं को दबोचने की कोशिश करेंगी. इस समाज से इस बीमारी को जड़ से मिटाने में सफलता हासिल हो सके.बकौल एसएसपी हरिद्वार, “ऐई/ जेई परीक्षा लीक प्रकरण के नकल माफिया अब न्याय के कटघरे में, एसआईटी हरिद्वार ने फिलहाल 96 लोगों के खिलाफ अभी चार्जशीट दाखिल की है.ए ई/जे ई परीक्षा प्रकरण में दाखिल चार्जशीट के अंदर समाहित कुल 96 अभियुक्त में से 21 नकल माफिया ही हैं. जिनके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य हरिद्वार जिला पुलिस एसआईटी ने जुटा लिए थे.एक सवाल के जवाब में एसएसपी हरिद्वार ने कहा, “इस प्रकरण में अब तक आरोपियों के कब्जे से या उनकी निशानदेही पर 20 लाख रुपए कैश बरामद हो चुका है. जबकि 13 लाख 14 हजार की रकम बैंक एकाउंट्स में ही फ्रीज करवा दी गई थी. इसके अलावा आरोपित संदिग्धों/मुलजिमों से करीब 35 लाख की ज्वैलरी भी बरामद की गई थी. इन तमाम तथ्यों का जिक्र दाखिल चार्जशीट में भी किया गया है.”