उत्तरखंड के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी हो रही है. इसके चलते हाल ही में शुरू हुई चारधाम की यात्रा बाधित हो गई है. उत्तराखंड सरकार ने तीन मई तक केदारनाथ धाम की यात्रा पर रोक भी लगाई है.सरकार ने केदरानाथ के रास्ते में बारिश और बर्फबारी के चलते लैंड स्लाइडिंग होने की संभावना जताई है. इसलिए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की जनहानि न पहुंचे. इसको लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. सोमवार को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर बर्फबारी हुई है. रिपोर्ट के अनुसार सरकार के साथ-साथ मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड के मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में भी मौसम खराब रहेगा. बारिश तो होगी ही साथ ही बर्फबारी ऐसे ही जारी रहेगी.अपर आयुक्त गढ़वाल प्रशासन नरेंद्र सिंह क्यूरियाल ने कहा कि केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इन सभी श्रद्धालुओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की है. प्रशासन खराब मौसम को देखते हुए खास सावधानियां बरत रहा है. जैसे कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. इसके चलते प्रशासन ने तीन मई तक केदारनाथ धाम के यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी हैइसके साथ ही बदरीनाथ धाम जाने वाले रास्ते पर लैंड स्लाइडिंग हुई है. श्रद्धालुओं को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा है. बता दें कि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुले थे. वहीं, 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुले थे. जब से दोनों ही धामों के कपाट खुले हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं..
ताजा न्यूज़
September 8, 2024