अलीगढ़ में आवारा कुत्तों द्वारा एक व्यक्ति को नोच नोच कर मार डालने की घटना के बाद यूपी में अलर्ट हुआ था. बावजूद इसके कन्नौज जिला प्रशासन ने आवारा जानवरों से आम लोगों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएं. जिसके चलते कन्नौज से भी एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां 13 साल के मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से नोच नोच कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंद नगर के पास बने पावर हाउस के पास की है. बताया जा रहा है मक्का नगर निवासी 13 वर्षीय प्रिंस घर से किसी बात को लेकर निकल गया था. घर वालों ने देर रात उसको हर जगह खोजा लेकिन प्रिंस कहीं नहीं मिला.वही सुबह तड़के परिजनों को सूचना मिली कि बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का बेटे का शव देखकर रो रो कर बुरा हाल हो गया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि रात में किसी बात को गुस्सा होकर प्रिंस घर से निकल गया था. जिसके बाद हम लोगों ने बच्चे को बहुत खोजा लेकिन बच्चा नहीं मिला. तभी सुबह सूचना मिली तो देखा यहां पर बच्चे के शरीर पर गंभीर घाव बने हुए थे वही मालूम हुआ कि बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला है.
ताजा न्यूज़
July 23, 2024