नेपाल में कल गुरुवार और शुक्रवार के बीच की रात खौफ में बीती। एक के बाद भूकंप के दो झटकों ने लोगों को रातभर जगाए रखा। बीती देर रात नेपाल में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए जिनका केंद्र बाजुरा के दाहाकोट में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार पहला भूकंप 4.9 और दूसरा 5.9 तीव्रता का था। न्यूज एजेंसी एएनआई ने नेपाल के भूकंप विज्ञान केंद्र के राजेश शर्मा के हवाले से बताया कि पहला भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11:58 बजे और दूसरा देर रात 1:30 बजे आया। फिलहाल भूकंप में किसी तरह के नुकसान या हताहत की कोई सूचना नहीं है।हिमालय की गोद में बसे नेपाल में भूकंप आने के पीछे सबसे बड़ा कारण भारत और यूरेशियन टेक्टॉनिक प्लेटों में होने वाला टकराव है। इस टकराव की वजह से ही हिमालय में भूस्खलन होते रहते हैं। टेक्टॉनिक प्लेटों के टकराने से हिमालय की कई चोटियां ऊंची होती जा रही हैं। हर साल हिमालय करीब पांच मिमी ऊंचा हो जाता है। फिलहाल वैज्ञानिक किसी भूकंप की भविष्यवाणी करने में सक्षम नहीं हैं लेकिन उनका मानना है कि हिमालयी क्षेत्र में एक बड़ा भूकंप आ सकता है।
ताजा न्यूज़
July 23, 2024