आज से उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का श्रीगणेश होने जा रहा है. इस बाबत राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार पहले पड़ाव ऋषिकेश में यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की बस हो हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुगम, सुविधाजनक बनाने को लेकर वादे-दावे काफी किए हैं. चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं. वहीं 25 को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.इसके अलावा राज्य सरकार ने देश में कोरोना संक्रमण बढ़ते खतरे को लेकर भी स्वास्थ्य इंतजामात और चारधाम आने वाले यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सरकार ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर कोरोना एडवायजरी भी जारी की है.उत्तराखंड में शनिवार से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है. इस बार भी चारधाम यात्रा पर कोरोनावायरस का साया रहने की संभावना हैराज्य सरकार ने चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि गर्म कपड़े जैसे- ऊनी स्वेटर, थर्मल, मफलर, जैकेट, दस्ताने, मोजे. बारिश से बचाव के यंत्र- रेनकोट, छाता जरूर साथ लेकर आएं.इसके अलावा सभी तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि स्वास्थ्य जांच उपकरण- पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर. हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, मधुमेह वाले यात्रियों के लिए सभी जरूरी दवा, टेस्ट मशीनें और अपने डॉक्टर की सलाह का जरूर ध्यान रखें. वहीं यात्रा में जाने से पहले और यात्रा पड़ाव में आगे बढ़ने से पहले मौसम अपडेट की जानकारी अवश्य ले लें.