नकली दवा एवं गलत तरीके से दवा के उत्पाद को लेकर पूरे प्रदेश में ड्रग्स विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत रुड़की में दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर, थोक विक्रेताओं एवं निर्माण इकाईयों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान पांच जीवन रक्षक दवा के सैंपल लिए गए है। पांच मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई है।मंगलवार को ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने डीडीसी हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में रामपुर चुंगी, रूड़की क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं एवं दवा निर्माण कंपनियों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने रामपुर चुंगी क्षेत्र के आसपास स्थित दर्जनभर मेडिकल पर छापा मार कार्रवाई करते हुए पांच जीवन रक्षक दवाओं के नमूने लिए गए। मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट नहीं होने एवं गलत तरीके से दवा को रखने एवं अन्य गंभीर अनियमितताएं पाए जाने के कारण पांच मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित किए जाने की संस्तुति दी गई।

