
नैनीताल शहर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 11 की एक छात्रा और 30 वर्षीय व्यक्ति के बीच कथित संबंधों को लेकर सांप्रदायिक बवाल मच गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामले ने उस समय तूल पकड़ा जब लड़की के परिजन लड़की के देर शाम घर न पहुंचने पर शिकायत करने कोतवाली पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि लड़की किसी युवक के साथ थाने में ही बैठी थी। थाने में परिजनों को पता चला कि युवक को दिन में किसी अन्य लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने पूछताछ के लिए बैठाया था और वह लड़की वहां आरोपी के पक्ष में बैठी थी, ये देखकर परिजनों ने लड़की को थप्पड़ जड़ दिए। जिसके बाद लड़की ने परिजनों के साथ घर जाने से मना कर दिया। मामले में सांप्रदायिक तनाव बढ़ने लगा और स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ कोतवाली का घेराव कर लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की।मामले में परिजनों का कहना है कि छात्रा और उक्त व्यक्ति के बीच कुछ समय से संपर्क था और युवक नशा इत्यादि करवाता था, जिसे लेकर परिजनों ने आपत्ति जताई। इस मुद्दे ने सामुदायिक तनाव को जन्म दिया, जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने छात्रा की काउंसलिंग शुरू की है ताकि मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।