पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी के साथ बर्फीली हवाएं चलने लगी हैं। बुधवार देर रात से मौसम बिगड़ने के बाद बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब फूलों की घाटी के साथ बाबा केदार का धाम सफेद हो गया है।आगामी 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ और 27 अप्रैल को भगवान बद्रीनाथ के कपाट तीर्थ यात्रियों के दर्शनार्थ खोले जाने हैं और कपाट खुलने में कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है।कपाट खुलने से पहले मौसम का यह रवैया यात्रा व्यवस्थाओं में खलल पैदा कर सकता है। उल्लेखनीय है कि केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों ही जगह जमकर बर्फबारी हो रही है और प्रशासन के सामने बर्फ से लकदक हुए रास्तों को साफ करना एक बड़ी चुनौती है।बद्रीनाथ धाम को जाने वाले सड़क मार्ग के साथ-साथ केदारनाथ धाम के लिए जाने वाले पैदल मार्ग पर बर्फ जम गई है हालांकि कुछ ही दिनों पहले प्रशासन द्वारा इन दोनों ही मार्गों पर से बर्फ हटाकर मार्गों को सुचारु किया गया था, लेकिन एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने के बाद दोनों ही रास्तों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है।
ताजा न्यूज़
December 6, 2024