उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम में जबरदस्त हिमपात हुआ है. वहीं राज्य के मैदानी जिलों में अंधड़ के साथ बारिश हुई. उत्तराखंंड में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट बदली और मैदानी इलाकों में अंधड़ और बारिश हुई. वहीं राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई.समाचार एजेंसी एनआई के मुताबिक गुरुवार को उत्तरकाशी के गंगोत्री में बर्फबारी हुई. बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं. पहाड़ों का मौसम खुशनुमा हो गया है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अंधड़ के साथ हल्की बारिश भी हुई. वहीं पहाड़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. गंगोत्री धाम में बुधवार को भारी बर्फबारी हुई और निचले इलाकों बारिश हुई.उत्तराखंड के अलावा हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई. राज्स मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के मैदानी इलाकों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग ने अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई है. गर्मी के बीच हुई बारिश और बर्फबारी ने लोगों का काफी हद तक राहत दी है.
उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई है. राज्स मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल की राजधानी शिमला समेत आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार 19 अप्रैल को मैदानी इलाकों में भारी बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, 20 और 21 अप्रैल को हिमाचल के अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. साथ ही मैदानी इलाकों, निचली पहाड़ियों और मध्य पहाड़ियों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा हिमाचाल की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.