चीन सीमा को जोड़ने वाले मलारी हाईवे (Malari highway) पर अचानक वैली ब्रिज टूटने से भारतीय सेना और स्थानीय ग्रामीणों का संपर्क टूट गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर पुल का जायजा लिया। पुल टूटने सीमांत क्षेत्र में स्थित कैलाशपुर, मेहरगांव, फरकिया, बांपा, गमशाली और नीती गांव के ग्रामीणों की आवाजाही ठप हो गई है। यह घटना रविवार की है। बीआरओ के कर्मचारी अस्थाई पुल बनाने की कोशिश में जुटे हैं।लगभग तीन बजे मलारी से ढाई किलोमीटर आगे आईटीबीपी बेस कैंप बुरांस के समीप धौली गंगा पर निर्मित वैली ब्रिज पर मलबे से भरा ट्रक गुजर रहा था। अचानक वैली ब्रिज ट्रक समेत एक तरफ टूटकर नदी में जा गिरा। जिससे चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी-नीती राजमार्ग पूर्ण रूप से बाधित होने के साथ ही चीन सीमा क्षेत्र में सेना और सीमावर्ती लगभग छह गांवों के ग्रामीणों की आवाजाही भी पूर्ण रूप से बाधित हो गई है।सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि बीआरओ की टीम अस्थाई पुल का निर्माण जल्द से जल्द करने में जुटी है। फिलहाल इस इलाके में कोई स्थानीय नागरिक नहीं हैं। यहां सिर्फ सेना का मूवमेंट हो रहा है। उम्मीद है कि दो दिनों के भीतर अस्थाई पुल का निर्माण हो जाएगा।
ताजा न्यूज़
October 4, 2024
October 4, 2024