चारधाम यात्रा का शुभारंभ अप्रैल से शुभारंभ हो जाएगा लेकिन उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को सतर्क कर दिया है। राज्य में विगत चौबीस घंटे में मरीजों की संख्या में भले ही पिछले दिनों की अपेक्षा कमी आयी हो लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे। जिसके साथ ही चारधाम यात्रा का विधिवत आगाज हो जाएगा। कोविड संक्रमण की चुनौती से निपटने के साथ ही यात्रा को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार तैयारी में जुटी है। कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामले सरकार के लिए चुनौती साबित हो सकती है क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं। इसका प्रमाण चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों द्वारा कराये जा रहे पंजीकरण से मिल रहा है।उत्तराखंड कोविड संक्रमण की दर 10 फीसदी अधिक हो चुकी है। पिछले तीन दिन में 298 नए संक्रमित मिले हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादा मामले देहरादून जिले से हैं। देशभर में बढ़ रहे मामलों ने सरकार को सतर्क कर दिया है क्योंकि प्रदेश के लोगों के साथ ही अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आएंगे। स्वास्थ्य विभाग फिलहाल हालात पर नजर बनाए हुए हैं। यदि मामले ज्यादा बढ़ते हैं तो विभाग चारधाम यात्रा के लिए अलग से एसओपी जारी करेगा।
पर्वतीय जिलों में संक्रमण के मामले फिलहाल कम हैं लेकिन जब अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी तो पर्वतीय जिलों में संक्रमण के केस बढ़ सकते हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों के सरकार द्वारा यदि समय से एहतियात बरतनी शुरू कर दी जाती है तो कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोका जा सकता है।