माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रयागराज में में मेडिकल कॉलेज के पास पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अतीक अहम और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे. उसी दौरान तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक तीनों हमलावर पत्रकार बनकर अतीक अहमद और अशरफ के करीब पहुंचे थे ताकी किसी को शक ना हो.पुलिस ने इन तीनों हमलावरों को पकड़ लिया है. इनकी पहचान लवलेश, सनी और अरुण के तौर पर हुई है. अतीक और अशरफ पर अचानक हुए हमले से पुलिस भी हक्का बतक्का रह गई थी. हत्या के बाद रविवार को ही अतीक अहमद और अशरफ का पोस्टमार्टम हुआ और फिर उन्हें दफना दिया गया.
अतीक अहमद औऱ अशरफ का रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद देर राम कसारी मसारी कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया . इसके पास में ही अतीक के तीसरे बेटे असद को भी दफनाया गया था. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद के पूर्वज भी इसी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किए गए थे. अतीक और अशरफ के माता-पिता की कब्र के पास ही दोनों भाइयों को दफनाया गया.
वहीं अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सीआपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. इतना ही नहीं, दो दिनों के लिए प्रयागराज में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.