केदारनाथ में लगातार पड़ रही बर्फबारी से भी यात्रियों को राहत मिलेगी। केदारनाथ-बद्रीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री में मौसम साफ रह सकता है। मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप निकलने का अनुमान है। देहरादून में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम पारा 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल मौसम साफ रहने का अनुमान है। 13 मई को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा। इससे चारधाम आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। मैदानी इलाकों में गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ लगातार बर्फबारी हो रही है। अगले दो दिनों तक चारधाम में मौसम साफ रहने का अनुमान है। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। केदारनाथ-बद्रीनाथ में मौसम साफ रहेगा।