एक अनोखा मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामने आया है, जहां तस्कर अवैध शराब ले जाने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहा था . एंबुलेंस को इसलिए चुना गया क्योंकि किसी को उनपर शक न हो और बेधड़क होकर वह हर रास्ते को पार कर सके. इसके बावजूद आरोपी देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ गए. वाहन से शराब की 20 पेटियां जब्त की गई हैं. एक महिला समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,मामला देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार रात तकरीबन साढ़े 12 बजे देहरादून से ऋषिकेश की ओर एक एंबुलेंस खाली रोड पर भी बिना वजह लगातार सायरन बजाती हुई जा रही थी. उसमें एक महिला मरीज बनकर लेटी हुई थी. एंबुलेंस में ड्राइवर समेत कुल चार लोग सवार थे.खाली रोड पर भी लगातार सायरन बजाने पर इलाके में चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को शक हुआजिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस को रुकवाया. पूछताछ में वे सभी घबराने लगे. पुलिस ने जब गाड़ी खुलवाई, तो पूरी टीम हक्की-बक्की रह गई. उसमें जाफरान देसी शराब की 20 पेटियां रखी हुई थीं. महिला मरीज बनकर लेटी हुई थी. पुलिस ने फौरन वाहन को कब्जे में लेते हुए सभी को हिरासत में ले लिया.