उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 20 मई को खुलेंगे। हेमकुंड साहिब प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा की मौजूदगी में समिति की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि हेमकुंड साहिब के 20 मई को कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने इस संबंध में मुख्य सचिव एसएस संधु से मुलाकात की। प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के अनुसार राज्य सरकार के सहयोग से गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा इस साल हेमकुंड की यात्रा 20 मई से शुरू हो जाएगी। विश्वप्रसिद्ध हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा सिखों का पवित्र तीर्थस्थल है। विश्व में यह गुरुद्वारा है जो सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है। हिमालयन रेंज पर 15 हजार फीट की ऊंचाई पर यह गुरुद्वारा है जो सात पहाड़ों के बीच में बना हुआ है।
ताजा न्यूज़
December 9, 2024