केदारनाथ धाम की यात्रा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुल जाएगा. इसी के साथ अब श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी केदारनाथ पहुंच सकेंगे. यह जानकारी राज्य पर्यटन विभाग की ओर से दी गई है. इसमें बताया गया है कि पोर्टल खुलने के साथ ही 25 अप्रैल से केदारनाथ यात्रा शुरू होगी. पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम जाने के लिए श्रद्धालुओं को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है.अधिकारियों के मुताबिक आगामी चार धाम यात्रा के लिए अब तक 6.34 लाख श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. हाल ही में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने यह जानकारी दी थी. बताया कि इनमें 2.41 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम जाने वाले हैं.अभी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा कराए जा रहे तमाम प्रयासों की जानकारी दी. बताया कि तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ एटीएम लगा जा रहे हैं. इसके अलावा भी कई अन्य सुविधाएं यात्रियों को निशुल्क, पर्याप्त और तत्काल मिलेंगी. बता दें कि इससे पहले 11 मार्च को रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की. यहां से यात्रा 22 अप्रैल को शुरू हो रही है.
ताजा न्यूज़
September 8, 2024