उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 रही. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के तेज झटके से लोग काफी सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर ये वो जिले हैं जहां भूकंप अक्सर आता रहता है. पिछले 1 साल में उत्तरकाशी जिले में लोगों ने कई बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं.भारत में कई राज्य ऐसे हैं जो भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं. उसमें से एक उत्तराखंड भी है. उत्तराखंड में हर कुछ समय में लोगों को भूकंप के झटके लगते रहते हैं. राज्य जोन पांच की श्रेणी में आता है. राज्य का उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, कुमाऊं का कपकोट, चमोली और मुनस्यारी क्षेत्र बहुत ज्यादा संवेदनशील है. इस सभी क्षेत्रों में भी उत्तरकाशी भूकंप के दृष्टिकोण से सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है.
ताजा न्यूज़
October 4, 2024
October 4, 2024