भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) बल में असिस्टेंट कमांडेट पद पर तैनात टीकम सिंह नेगी का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया. गुरुवार (2 अप्रैल) को भारत-चीन सीमा पर टीकम सिंह शहीद हुए थे. शहीद टीकम सिंह देहरादून जिले के सेलाकुई क्षेत्र के रहने वाले थे. यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. टीकम सिंह के पिता जी और दादा जी भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.शहीद टीकम सिंह नेगी के पिता फौज में रहे. सूबेदार के पद से रिटार्यड हुए. वहीं, दिवंगत दादा जी भी फौज में रहकर हवलदार के पद से रिटार्यड हुए थे. टीकम सिंह नेगी आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेट के पद पर तैनात थे.टीकम सिंह नेगी 2 अप्रैल को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के लद्दाख सेक्टर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे. इस दुखद घटना की जानकारी आईटीबीपी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है. आईटीबीपी ने अपने वीर जवान को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही आईटीबीपी ने बताया कि टीकम सिंह नेगी साल 2021 से लद्दाख में उनकी पोस्टिंग थी.