हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में घर में नमाज पढ़ने को लेकर हुआ विवाद अब बढ़ता जा रहा है। अवैध रूप से बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने के मामले में दो समुदाय के बीच हुए विवाद और बाद में मुस्लिम समुदाय द्वारा कोतवाली, हाइवे जाम किया गया था। इस मामले में पुलिस ने करीब 800 मुस्लिम समुदाय के अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार की देर शाम सरनाकोठी भोटिया पड़ाव क्षेत्र में आवासीय भवन में सामूहिक नमाज पढे़ जाने को लेकर हिंदू संगठनों के नेताओं ने आपत्ति जताई। मौके पर हिंदू संगठन के नेता और मुस्लिम धर्म गुरु के बीच झड़प हो गई थी। इस संबंध में विरोध के तौर पर भवन स्वामी जफर उल्ला सिद्दिकी और इमाम मौलाना शाहिद हुसैन कुछ लोगों के साथ थाने पर आए। उन्होंने कुछ हिंदू संगठनों के नेताओं पर एफआईआर लिखने के लिए शिकायत की, जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें कार्यालय में बैठाया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।इसी दौरान कोतवाली परिसर और राष्ट्रीय राजमार्ग नैनीताल रोड पर करीब 700-800 लोगो की भीड़ जमा हो गई। भीड़न ने अचानक उग्र प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। सोमवार रात करीब 12:00 बजे अज्ञात भीड़ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा कर आवागमन रोक दिया गया।टना के समय पुलिसकर्मियों द्वारा विडियोग्राफी का प्रयास किया गया तो उनके ऊपर हमले का प्रयास किया गया। मुख्य रोड पर पर आवागमन बंद करने के साथ ही मुख्य मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों के साथ भी मारपीट की गई, जिन्हें बामुश्किल पुलिस फोर्स ने बचाया। करीब डेढ़ घंटे तक थाना परिसर में अराजकता करते हुए राजमार्ग को बाधित किया गया। इस दौरान भीड़ द्वारा थाना परिसर में रखे गमलो को भी क्षतिग्रस्त कर तोड़ा गया। पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ 147/332/353/341/427 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ताजा न्यूज़
September 19, 2024
September 19, 2024