जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति (JBSS) ने सरकार को बड़ी धमकी दी है. जेबीएसएस ने जोशीमठ में चल रहे एनटीपीसी के प्रोजेक्ट को तत्काल रोकने की मांग की है. ऐसा ना होने पर समिति चार धाम यात्रा के दौरान बद्रीनाथ मार्ग पर ट्रैफिक रोकने को बाध्य होगी. समिति ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसी स्थिति के लिए सीधा सीधा राज्य सरकार ही जिम्मेदार होगी. बता दें कि उत्तराखंड में 27 अप्रैल से बद्रीनाथ यात्रा शिड्यूल की गई है.समिति ने कहा कि जोशीमठ हादसे के दो महीने हो चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. एनटीपीसी के तपोवन विष्णुगढ़ हाइडिल प्रोजेक्ट के अलावा हेलांग बाइपास रोड पर काम चल रहा है. समिति के ग्रुप कंवीनर अतुल सती ने कहा कि जोशीमठ को बचाने के लिए समिति लगातार इस मामले को उठा रही है. एनटीपीसी के प्रोजेक्ट को रोकने के लिए तहसीलदार से लेकर सीएम तक से मांग की गई. बावजूद इसके अभी तक काम नहीं रोका गया.
ताजा न्यूज़
September 10, 2024