हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को टिकट वापसी में किसी प्रकार का कष्ट नहीं होगा। अगर तीर्थयात्री किसी कारणवश हेलीकॉप्टर की टिकट रद्द करवाते हैं तो उनको पूरा किराया वापस लौटा दिया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकट रद्द करने और किराया वापस करने की नीति तैयार कर ली है। खराब मौसम, तकनीकी कारण या सरकार के आदेश पर हेली सेवा की उड़ान रद्द होती है तो यात्रियों को पूरा किराया वापस किया जाएगा।
इसके अलावा पांच दिन पहले टिकट बुकिंग रद्द करने पर किराए की 75 प्रतिशत राशि यात्री को वापस लौटाई जाएगी। 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। 24 अप्रैल से केदारनाथ हेली सेवा शुरू हो जाएगी। हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से की जाएगी।तय समय से पहले 24 घंटे से 48 घंटे के बीच टिकट रद्द करने पर 25 प्रतिशत, 48 घंटे से पांच दिन में 50 प्रतिशत और पांच दिन से पहले टिकट रद्द करने पर 75 प्रतिशत किराया वापस किया जाएगा।
ताजा न्यूज़
September 10, 2024