नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तराखंड सरकार को बैकफुट पर आकर राज्य के प्रमुख वन संरक्षक के पद पर वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी को बहाल करना पड़ा. हाई कोर्ट के आदेश के बाद आज मंगलवार को उत्तराखंड की धामी सरकार ने वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी को दोबारा प्रमुख वन संरक्षक के पद संभालने के आदेश जारी कर दिए हैं.हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने मंगलवार को आईएफएस राजीव भरतरी को उत्तराखंड मुख्य वन संरक्षक का पदभार संभालने के आदेश दिए. हाई कोर्ट ने आईएफएस राजीव भरतरी को 4 अप्रैल मंगलवार को मुख्य वन संरक्षक का पद सौंपने के निर्देश दिए थे. हाई कोर्ट के आदेश के बाद सरकार के सामने बड़ी उहापोह की स्थिति थी कि महावीर जयंती की छुट्टी के दिन राजीव भरतरी को मुख्य वन संरक्षक का चार्ज दिया जाए या नहीं. हालांकि कोर्ट के निर्देश के बाद वन विभाग के मुख्यालय पर विभाग के अधिकारियों का सुबह से जमावड़ा लगना शुरू हो गया. उधर, राजीव भरतरी का कहना है कि वह हाईकोर्ट के निर्देश के बाद उन्हें दोबारा मुख्य वनसंरक्षक का चार्ज दिया गया है.
ताजा न्यूज़
September 10, 2024