मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार की शाम G-20 के चीफ साइंस एडवाइजर्स वर्किंग ग्रुप से मुलाकात की. उन्होंने इस ग्रुप में शामिल विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों का उत्तराखंड में स्वागत करते हुए यहां के इतिहास भूगोल की जानकारी दी. कहा कि G-20 की थीम वन अर्थ वन फेमिली वन फ्यूचर भारतीय संस्कृति के वसुधैव कुटुंबकम वाली सोच पर आधारित है. उन्होंने कहा कि चीफ साइंस एडवाइजर्स राउंड टेबल का आयोजन हमारी सनातन संस्कृति की मूल अवधारणा को पुष्पित पल्लवित करने में सहायक सिद्ध होगी.सीएम धामी ने ग्रुप के सदस्यों को बताया कि आज वह विश्व की सबसे बड़ी पर्वत श्रृंखला हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड में हैं. केदारखंड और मानसखंड मंदिर समूहों तथा बद्रीनाथ धाम जैसे पौराणिक धाम की पवित्र भूमि पर होने की वजह से इसे देवभूमि भी कहा जाता है. यहां हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे आध्यात्मिक केंद्र हैं तो योग, आयुर्वेद और प्राणायाम का एक वैश्विक हब भी हैं. सीएम धामी ने कहा कि यहां आप सभी महान वैज्ञानिकों द्वारा एक बेहतर विश्व बनाने के प्रयासों के लिए किया जा रहा चिंतन निश्चित ही संपूर्ण मानवता के लिए लाभकारी साबित होगा.उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में G-20 की तीन बैठकें होनी हैं. इसके लिए सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभार प्रकट किया. कहा कि यह उत्तराखंडवासियों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रगति की नई ऊंचाइयां छू रहा है. हम दुनिया में एक मजबूत अर्थव्यवस्था, नॉलेज बेस्ड इकॉनोमी, समृद्ध लोकतंत्र, वैश्विक मंच पर शांतिदूत तथा मानवता के प्रयासों में अग्रदूत के रूप में स्थापित हुए हैं.
इस मौके पर उन्होंने सभी मेहमानों को उत्तराखंड को देखने और समझने का न्यौता भी दिया. कहा कि लोगों का जीवन सहज, सरल और समृद्ध बनाने के लिए सरकार उत्तराखंड को विज्ञान, तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय स्तर का प्रदेश बनाने का प्रयास कर रही है. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के अलावा ब्राजील के उपमंत्री प्रो. मरसिया क्रिस्टिना बरनाड्रेस समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे.